सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले में लगातार यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है। किसानों को आवश्यकता के अनुसार यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान खासा परेशान है । यूरिया खाद की किल्लत से परेशान नाराज किसानों ने शनिवार को जिले के खंडार में खंडार- सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।किसानों का आरोप है कि इस समय किसानों को फसलों के लिए यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है।बावजूद उसके किसानों को आवश्यकता के अनुसार यूरिया खाद नहीं मिल पा  रहा है । ऐसे में किसानों के सामने खाद की किल्लत बड़ी परेशानी बनी हुई है । किसानों ने बताया कि क्षेत्र में किसानों को जिस मात्रा में खाद मिलना चाहिए उस मात्रा में उनको खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । ऐसे में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने खंडार में सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । जाम की सूचना पर खंडार थाना अधिकारी सुरेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की । लेकिन नाराज किसानों ने थाना अधिकारी की एक नहीं सुनी । ऐसे में पुलिस एंव प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की और किसानों को जल्द ही यूरिया खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । तब जाकर कहीं बामुश्किल किसानों ने जाम हटाया और यातायात सुचारू हो सका ।