सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले में यूरिया खाद की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है। स्थिति यह है कि किसानों को जहां कहीं भी खाद आने की सूचना मिलती है। वहां किसानों का सैलाब उमड़ पड़ता है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को चौथ का बरवाड़ा कस्बे में देखने को मिला । जहाँ कस्बे के मुख्य बाजार में एक खाद डीलर के यहां खाद आने की सूचना मिली तो यहां हजारों लोग इकट्ठा हो गए। भारी भीड़ के चलते बाजार में धक्का-मुक्की एवं जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने सभी किसानों को पुलिस थाने बुलाया एवं कतार लगाकर खाद वितरित किया । जानकारी के अनुसार खाद डीलर के पास 700 खाद के कट्टे आए ,वही खाद लेने के लिए हजारों किसान डीलर की दुकान पर पहुंच गए।गौरतलब है कि किसानों को इस समय सरसों एवं अन्य फसलो के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता है। वहीं सरकार के मिसमैनेजमेंट के चलते अन्नदाता खाद के लिए भटकने को मजबूर है। जिले की अधिकतर सहकारी समिति में खाद उपलब्ध नही है । ऐसे में किसानों के सामने खासा परेशानी खड़ी हो गई , जहाँ भी थोड़ा बहुत खाद उपलब्ध हो रहा है वहाँ पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है किसानों को लाईन में लेकर एक आधार कार्ड पर दो खाद के कट्टे वितरित किए जा रहे है। खाद कम होने एवं किसानों की भीड़ अधिक होने से धक्का-मुक्की के बीच किसान खाद लेने को मजबूर है, लेकिन आधे से अधिक किसानों को वापस निराश लौटना पड़ा रहा है । कृषि सहायक अधिकारी ज्वाला प्रसाद शर्मा ने बताया कि जैसे ही जहाँ खाद पहुंच रहा है वहां किसानों की भीड़ उमड़ रही है। जैसे-तैसे खाद का वितरण किया जा रहा है।