हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
भारत की जनवादी नौजवान सभा हनुमानगढ़ द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रमेश माचरा को ज्ञापन देकर एफआईआर 692/2022 पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन के सम्बंध में भगीरथ भुक्कर एएसआई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही बाबत ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन की एफआईआर संख्या 692/2022 दर्ज हुये अभी तक करीब 1 माह हो चुका है। किन्तु अभी तक पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन द्वारा उक्त एफआईआर मे ना तो मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया है और ना किसी प्रकार की कोई अन्य कानूनी कार्यवाही पुलिस अधिकारियो द्वारा की गई है।जिस पर मामला विचाराधीन होने के बाद भी 27 नवम्बर को मुकेश जो कि लकडी का कार्य करता है उन लकड़ियों को मुलिजमानों के द्वारा उठाई जा रही थी। जिसमें जांच अधिकारी एएसआई भगीरथ मुक्कर मौके पर गये और वहां पर मुलजिमानी का मुकेश कुमार की कार्य हेतु रखी गई लकड़ियों को उठाना जारी रखा। डीवाईएफआई ने आरोप लगाया है कि मौके पर पहुचे एएसआई भागीरथ मुक्कर द्वारा मुलजिमानों से मिलीभगत कर परिवादी को लगातार परेशान करने में तुला हुआ है। परिवादी द्वारा लगातार सम्पर्क करने पर एएसआई भागीरथ मुक्कर द्वारा परिवादी के साथ दुर्वव्यवहार किया और गाली गलौच कर हमे ही प्रताड़ित किया जा रहा है। परिवादिया राधा देवी को बार-बार थाने में चक्कर कटवाकर बेवजह परेशान व जलील किया जा रहा है व एक लाख रुपये की राशि की मांग की जाती है कि,एक लाख रूपये लेकर आजो फिर मैं आपका मामला सलटा देता हु। ऐसे में परिवादिया मानसिक रूप से परेशान है, ऐसे में न्याय की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं।रविवार शाम करीब 5 बजे परिवादी का रिश्तेदार द्वारा फोन करने पर अभद्र भाषा व गाली गलोच किया और कहा कि मैं मेरे तरीके से ही काम करूंगा तुमसे जो होता है कर लो।परिवादी द्वारा न्याय की बात कहने पर एएसआई भगीरथ मुक्कर द्वारा अभद्र भाषा धमकियां दी और कहा कि आज तक तो तेरे जैसे बहुत देख है।डीवाईएफआई ने ज्ञापन देकर एएसआई भागीरथ भुक्कर को उक्त थाना से निलम्बित करने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।साथ ही चेतावनी दी की अगर समय रहते उचित कार्रवाई नही की गईं तो भारत की जनवादी नौजवान सभा व तमाम ग्रामीण मिलकर आन्दोलन करने पर मजबूर होगे। पीड़िता के साथ ज्ञापन देने वालो ने वेद मक्कासर,जगजीत सिंह जग्गी,मोहन लोहरा,सुरेश जोड़किया, राधा देवी, बनवारी लाल,मुकेश कुमार, हीरालाल,मूर्ति देवी,मदनलाल,आनंद कुमार व अन्य डीवाईएफआई कार्यकर्ता थे।
0 टिप्पणियाँ