सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर में गुरूवार को जिले के कृषक मित्रों ने कृषक मित्र संघ जिला सवाई माधोपुर के बैनर तले नियमित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा। कृषक मित्रों ने ज्ञापन में बताया कि गत 11 वर्षों से कृषक मित्र के रुप में एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी आत्मा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विभाग द्वारा मासिक पारिश्रमिक एक हजार रुपए दिए जा रहे है, जो दैनिक मजदूरी से भी कम है। जबकि गत 11 वर्षों से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को कृषक मित्र अच्छी तरह से निर्वाह करते आ रहे हैं। कृषक मित्रों ने स्थाई कार्मिक के रूप में नियुक्ति देकर मासिक वेतन देने, किसान मित्र को स्थाई नहीं होने तक कुशल मजदूर के बराबर भुगतान देने,  10 लाख का दुर्घटना बीमा लाभ  देने,आरजीएचएस मेडिकल किसान मित्रों को देने, मिट्टी नमूना सैंपल कार्य कृषक मित्रों द्वारा करवाने की मांग की है। साथ ही कृषक मित्रों ने चेतावनी दी कि यदि नियमित नहीं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।