हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  सचिव संदीप कौर द्वारा हनुमानगढ़ जक्शन बस स्टेड स्थित रेन बसेरे का गहनता से निरक्षण करते हुए रेन बसेरे मे ठहरे लोगो से व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी ली है। रूटीन उपस्थिति रजिस्टर,मेडिकल किट,सफाई व्यवस्था आदि का भी गहनता से निरक्षण किया है। इतना ही नही सचिव संदीप कौर ने एक-एक कमरे मे जाकर ठहरे हुए यात्रिओ से व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी ली और हर व्यक्ति से पूछा कि यहां आपसे किराया भाडा तो नही लिया जाता या कोई अन्य परेशानी तो नही है। सचिव संदीप कौर ने बताया कि निरिक्षण के दौरान रेन बसेरे मे ठहरे यात्रियों ने रेन बसेरे कि व्यवस्थाओ पर संतुष्टि जताई है। आगे भी ऐसे निरिक्षण जारी रहेंगे, ताकि आम आदमी को कोई परेशानी नही हो।