जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि आयोग ऐसे निर्वाचन अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करेगा, जो उम्मीदवारों के झूठे शपथ पत्र की जांच करने में विफल रहते है। गुप्ता शासन सचिवालय स्थित राज्य निर्वाचन आयोग भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गुप्ता ने कहा कि आयोग पंचायत व नगरपालिका चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग निर्वाचन नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित कर चुनावों में ऐसे उम्मीदवारो का निर्वाचन रोकेगा, जो झूठे शपथ देते है। आयुक्त ने बताया कि आयोग उम्मीदवारों द्वारा संतान संबंधी, आपराधिक पृष्ठभूमि व संपत्ति के संबंध में दिए गए झूठे शपथ पत्रों पर कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारी है कि वे शपथ पत्रों की गहन जांच करें। जो निर्वाचन अधिकारी झूठे शपथ पत्रों को जांचने में विफल या लापरवाह रहते है, उनके व उम्मीदवार, दोनों के विरूद्ध कानून सम्मत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मीडिया से अपील की वे स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पादित करवाने में झूठे शपथ पत्र से संबंधित प्रावधानों का प्रचार-प्रसार भी करें।
0 टिप्पणियाँ