चूरू ब्यूरो रिपोर्ट।
विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन होने के बाद 5 दिसम्बर को होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल भंवरलाल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इसके बाद राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पंडित भंवरलाल शर्मा के व्यक्तित्व का कोई सानी नहीं है। वे हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहे। कभी अपना काम काम लेकर नहीं आए सिर्फ क्षेत्र के विकास की बात करते थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजें। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आए। गहलोत ने कहा कि जब शर्मा बीमार थे, तब वह मिलने गए। उस दौरान राजकीय अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग की। तुरंत अस्पताल को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर इसका नाम पण्डित भंवरलाल शर्मा अस्पताल रखा गया है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में हुए उप चुनाव में भाजपा ने मात्र एक चुनाव जीता है। इस अवसर पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शर्मा हमेशा क्षेत्र के विकास की बात करते थे। कोई घर आ गया, उनको खाना खाए बगैर नहीं जाने देते थे। ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चिरंजीव योजना दुनिया की सबसे अच्छी योजना है। उन्होंने कहा कि भंवरलाल शर्मा के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को भारी मतों से जिताएं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, गरीबों एवं मजदूरों की हितेशी है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा कि विधायक भंवरलाल शर्मा के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह भंवरलाल शर्मा गरीब को गणेश मानकर क्षेत्र की जनता की सेवा करते थे, उसकी प्रकार वह भी सेवा करेंगें।