जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में एनटीटी कोर्स किए हुए शिक्षकों की सेवाएं लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।प्रस्ताव के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा इन शिक्षकों का तीन माह का अंग्रेजी का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। साथ ही, इन एनटीटी शिक्षकों का महिला एवं बाल विकास विभाग से शिक्षा विभाग में स्थानांतरण किया जाएगा। इनके वेतन अथवा मानदेय शिक्षा विभाग द्वारा ही दिए जाएंगे। गहलोत के इस निर्णय से अनुभवी व प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व प्राथमिक शिक्षा मिल सकेगी। इससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।