जैसलमेर - मनीष व्यास
जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा परिषदकी बैठक आहूत की गई, जिसमें जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सभी खेलों के प्रोत्साहन के लिए सभी आवश्यक खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही जैसलमेर के प्रसिद्ध शहीद पूनमसिंह स्टेडियम का मेकओवर करके इसका भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां एथलेटिक ट्रेक निर्माण, रंगमंच की मरम्मत कार्य के साथ स्टेडियम के मध्य स्टेज का निर्माण करवाया जाएगा। 
 उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसलमेर जिले में स्टेडियम निर्माण के सिविल कार्य करवाए जा रहे हैं, उनको स्पीड अप करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण होने चाहिए, इसके लिए सम्बंधित संवेदकों को अधिक मजदूर लगाकर कार्य करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि जैसलमेर में राज्य सरकार द्वारा संचालित बास्केटबॉल अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत बॉस्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इसी वर्ष राज्य सरकार द्वारा हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर में प्रारंभ की है, उसमें भी अकादमी के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी के महत्व को दर्शाया है। इसी के साथ जिला कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई को निर्देश दिए की इसी तरह अन्य खेलों से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं का भी यहां विकास किया जाए ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि भविष्य में जो प्रोजेक्ट प्लान करें उसे सभी खेलों को ध्यान में रखते हुए करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जो खेल विकास के कार्य चल रहे हैं, उन्हें समय पर पूर्ण करें। 
उन्होंने पोकरण उपखंड मुख्यालय पर चल रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पोकरण और फतेहगढ़ के स्टेडियम के विकास, रख-रखाव, उपलब्ध खेल सुविधाओं के समुचित उपयोग के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में क्रीड़ा परिषद् के सदस्यों को शामिल कर एक समिति की गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर के डेजर्ट क्लब में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं सचिव नगर विकास न्यास सुनीता चौधरी को डेजर्ट क्लब को बेहतर बनाने के लिए पृथक से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने जिले में हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन के बारे में विस्तार से बताया और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राज्य स्तर पर श्री मोहनगढ़ ब्लॉक की टीम के रजत पदक प्राप्त करने पर सदन में सभी ने खुशी जाहिर की एवं आगामी राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन के सम्बंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जिला क्रीड़ा परिषद् द्वारा जिले में संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उपाध्यक्ष अमीन खान ने यूथ हॉस्टल के नाम आवंटित भूमि में आवासीय हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के समय एवं प्रशिक्षण के समय खिलाड़ियों को आवास की सुविधा मिल सकेगी। उनके इस प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर ने सहमति जाहिर करते हुए प्रपोजल तैयार कराने हेतु निर्देश प्रदान किए। खान ने इंदिरा इंडोर स्टेडियम के इनडोर हॉल में साउंड सिस्टम व पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी ने इंडोर को वातानुकूलित करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ अमरदीन फकीर ने बताया कि जैसलमेर जिले में कबड्डी खेल की अकादमी शीघ्र ही खोली जाएगी।
बैठक में नगरपरिषद् आयुक्त लजपाल सोढ़ा, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य मेघराज परिहार, राजकुमार तंवर, श्री वल्लभ ओझा, प्रभु सिंह, योगेंद्र सिंह, रहमतुल्ला खान, विक्रम चूरा, रूपचंद सोनी, सचिव जिला फुटबॉल संघ मांगीलाल सोलंकी, बैडमिंटन संघ राजेंद्र व्यास, टेबल टेनिस संघ विवेक भाटिया, टेनिस संघ से सदस्य आदित्य शर्मा सहित खेल संघों से जुड़े लोग उपस्थित थे।