जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात में मच्छु नदी पर बने मोरबी केबल पुल के टूटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया एवं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में मुलाकात की एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी। गहलोत ने कहा कि मोरबी की घटना बड़ी लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हादसे की त्वरित जांच होनी चाहिए तथा दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों को उचित मुआवजा मिलने के साथ-साथ लापरवाही के जिम्मेदारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान लेने वाला यह घोटाला पूरी तरह सामने आना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए। गहलोत ने मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में लगे बचाव दल के सदस्यों को लोगों की जान बचाने हेतु दी जा रही सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।