जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में सांसद विकास कोष को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान वेणुगोपाल ने सांसद विकास कोष के तहत झुंझुनू, जयपुर, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और अजमेर जिलों में कोष से कराए गए विकास कार्यों के बारे में चर्चा की।बैठक में सांसद विकास कोष से विकास कार्यों में खर्च की गई राशि एवं प्रगतिरत कार्यों के बारे में गहन चर्चा की गई।
वेणुगोपाल ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को सांसद विकास कोष का पूर्ण इस्तेमाल करते हुए समस्त विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सांसद विकास कोष के जरिए किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने राजीविका के तहत ग्राम संगठनों में काम करने वाली महिलाओं के लिए सांसद विकास कोष से प्रत्येक जिले में भवन बनाने के लिए फंड जारी करने की मांग की। इस पर वेणुगोपाल ने सकारात्मक रुख रखते हुए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग अभय कुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।