जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के राजकीय पोद्दार मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए क्लस्टर कैंप आयोजित किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मूक बधिर विद्यार्थियों के साथ संवाद कर निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भागीदारी पर जोर दिया। गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 123 छात्र छात्राएं और 18 वर्ष से अधिक की 156 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से 26 विद्यार्थियों का नवीन मतदाता के रूप में मौके पर ही पंजीयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत जोशी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मालवीय नगर रामानंद शर्मा, बूथ लेवल अधिकारी व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।