जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीएम गहलोत मंगलवार को जयपुर से एक वर्चुअल समारोह के माध्यम से बाल गोपाल और मुफ्त स्कूल यूनिफार्म योजना की शुरुआत करेंगे। योजना के अथात लगभग 70 लाख स्कूली बच्चों को लाभ होगा। सीएम का यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों के ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में स्ताह्नित प्रतिनिधि, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला के अनुसार इस योजना में कक्षा पहली से आठवीं तक के 67 लाख से ज्यादा बच्चों को दो जोड़ी स्कूल यूनिफार्म दिए जाने के अलावा इसे सिलवाने के लिए प्रत्येक बच्चे के खाते में रु 200 ट्रांसफर किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ