चूरू ब्यूरो रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए सहानुभूति के वोट प्राप्त करने के लिए स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय बोर्ड ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है और आज उन्हें अधिकृत रूप से अपना उम्मीदवार घोषित भी कर दिया है। अनिल शर्मा 17 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। अनिल शर्मा मौजूदा स्थिति में पिछड़ा आर्थिक आयोग के अध्यक्ष हैं और वे सरदार से नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं । नामांकन कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।