सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में नगर परिषद कार्मिकों एंव अधिकारियों की मानवीय संवेदनहीनता का मामला सामने आया है । दरअसल विगत 28 अक्टूबर की रात को दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाईन स्थित नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था । जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर गंगापुरसिटी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और शव की शिनाख्त के प्रयास किये । लेकिन शव की शिनाख्त नही हुई ,ऐसे में जीआरपी ने शव तीन चार दिन पुराना होने और शव की शिनाख्त नही होने पर अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शव नगर परिषद कार्मिकों के सुपुर्द कर दिया । इस दौरान नगर परिषद कार्मिकों ने मानवीय संवेदनाओं को तार तार करते हुए अज्ञात शव को नगर परिषद की कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल कर शव को अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया । बड़ी बात ये है कि नगर परिषद कार्मिकों ने अज्ञात शव को कचरा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली से श्मशान तक पहुंचाया । इस मामले में जब मीडिया ने नगर परिषद आयुक्त से बात करने की कोशिश की तो नगर परिषद आयुक्त सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नही हुए । ऐसे में प्रशासन को परिषद के संबंधित कार्मिकों एंव अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की संवेदनहीनता नही हो।
0 टिप्पणियाँ