सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के मानटाउन थाना क्षेत्र के बजरिया में आईडीबीआई बैंक के एक एटीएम में सेंधमारी का मामला सामने आया है। हांलाकी पुलिस की सतर्कता के चलते एटीएम में लूट होने से बच गई । वही पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है । एएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि विगत देर रात करीब तीन बजे आईडीबीआई बैंक के मुंबई हेडक्वार्टर से पुलिस कंट्रोल रूम सवाई माधोपुर को बजरिया स्थित एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस गश्ती दल चेतक के प्रभारी एएसआई दशरत सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को एक युवक एटीएम की वायरिंग काटता हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया । पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ी वारदात होने से बच गई । वरना हो सकता है कि एटीएम में लूट की वारदात घटित हो जाती । फिलहाल पुलिस संदिग्ध आरोपी युवक से पूँछतांछ करने में जुटी हुई है। जानकारी मिल रही है कि संदिग्ध आरोपी युवक कुछ मानसिक रोगी जैसी हरकते कर रहा है। जिसके चलते अभी संदिग्ध आरोपी पुलिस को कुछ भी नही बता पा रहा है । पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपी का मेडिकल करवाया जायेगा । मेडिकल के बाद ही आरोपी की मानसिक स्थिति का सही पता लग पायेगा । पुलिस द्वारा सतर्कता दिखाते हुए एटीएम में लूट होने से बचाने और पूरी कार्रवाई को तुन्त अंजाम देने के बाद आईजी भरतपुर रेंज ने पुलिस गश्ती दल के एएसआई दशरत सिंह व उनकी टीम को पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार तथा एसपी सवाई माधोपुर की ओर से भी पुलिस टीम को एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया है। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ