करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जयपुर की सदस्य साबो मीना द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थान के साथ बैठक आयोजित की गई। सहायक निदेशक श्रद्धा गौतम द्वारा बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा बालकों के हित एवं अधिकारों के बारे में बताया। सदस्य द्वारा जिले में विशेष रूप से बाल विवाह बाल श्रम एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं संस्था प्रभारियों को नियमानुसार बालग्रह के संचालन के निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात सदस्य द्वारा जिले में संचालित राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर घर करौली पहुंचकर निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं सदस्य फजले अहमद दिलीप कुमार मीणा फरीदा बानो एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य माधव लाल शर्मा एवं जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ