करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
कोविड़ टीकाकरण के लिये गांव, ढाणी, ईट भट्टे, रीको एरिया, पंचायत स्तर, बंजारावस्तीयों, धर्मगुरूओ से संपर्क बढ़ा कर लोगों को टीकाकरण कराने को प्रेरित करें दूसरे और तीसरे कोविड़ डोज के लक्ष्य तभी पूरे होगा। ये शब्द करौली जिले में होटल करौली इन में संबोधित करते हुए डॉ. आदेश चतुर्वेदी ने जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा। (शार्ड) सोसायटी फोर आलराउण्ड डेवलपमेंट बोर्ड मेम्बर ने आगे कहा कि राजस्थान के चार जिलों में यूएसएआईडी के आर्थिक सहयोग से अलवर भरतपुर, धौलपुर, करौली में जे. एस. आई. द्वारा कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। कार्यकर्ता नियमित लोगों को फोन कर उन्हें कोविड वैक्सीन लगाने का आग्रह करें घर-घर उन से संपर्क कर लक्ष्य प्राप्त करें। पच्चीस कार्यकर्ताओं तीन ब्लाक टीकाकरण समन्वयकों और एक जिला टीकाकरण समन्वयक की टीम करौली जिले में अगस्त 2022 से काम कर रहे है। पिछले दस दिनों में सभी ने लक्ष्य बना कर टीकाकरण को गति दी है। चायना (चीन) में फिर से संक्रमण फैलने लगा है तीस हजार लोग रोजाना संक्रमित मिल रहे है। कोविड टीकाकरण को जागरुकता की आवश्यकता है तभी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। शैलेष पांडेय राज्य समन्वयक ने करौली जिले की टीम को कोविड टीकाकरण में लक्ष्य बना कर काम करने की बातें कहीं। उन्होने दो माह में टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने प्लान बना कर काम करने को कहा। कार्य के आरम्भ में अतिथियों का माल्यार्पण किया व उन्हें साफा बांध कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम समाप्ती पूर्व मदन मोहन जी के चित्रपट भेंट किया गया।
0 टिप्पणियाँ