जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान पहुंचेगी। इस यात्रा से जुड़ी तैयारियों के साथ ही जारी राजनीतिक खींचतान के बीच कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचे। उन्होंने यात्रा के संबंध में सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान में शानदार अरेंजमेंट हुए हैं। 18 दिन राजस्थान में यात्रा रहेगी। छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक सभी साथ में हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत की एकजुटता के साथ राजस्थान में नंबर एक पर यात्रा रहेगी।
वेणुगोपाल ने कहा कि हम लोग एकजुट हैं। सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने कह दिया दोनों मिलकर यात्रा निकालेंगे और 2023 में चुनाव भी जीतेंगे। वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं के हाथ ऊपर कर दिया एकजुटता का संदेश।
0 टिप्पणियाँ