उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की अध्यक्षता में उदयपुर में पीएचईडी क्षेत्रीय कार्यालय में संभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा उदयपुर के रेग्युलर व परियोजना वृत के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत करवाये जा रहे कार्यों व परियोजनाओं की नवीनतम प्रगति से अवगत कराया। राज्यमंत्री ने जिलेवार अधीक्षण अभियंताओं से जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की स्थिति समीक्षा की और सभी अभियंताओं से आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था को बनाये रखने हेतु आवश्यक तैयारी शुरू कर देने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष रूप से कपासन, फतेहनगर, भीण्डर, कानोड़, आदि शहरों तथा अरनोद व दलोट ब्लॉक जिला प्रतापगढ, ब्लॉक सीमलवाड़ा जिला डूंगरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में गत वषोर्ं के अनुभव के आधार पर गर्मियों में होने वाली पेयजल किल्लत हेतु अभी से पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।
अधिकारी नियमित संवाद रखें।
बैठक में बामनिया ने कहा कि सभी अधिकारी जन प्रतिनिधियों से नियमित संवाद रखे तथा जन प्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं के फोन रिसिव करें तथा समस्याओं बाबत उन्हें विश्वास में लेते हुए अविलम्ब निस्तारण करावें। जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने प्रोजेक्ट विंग के अधिकारियों से परियोजना वार कार्य पूर्ण होने हेतु कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ में पूर्व में निर्मित परियोजनाओं के गांवों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत का एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण कर सुधार की कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ