हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जक्शन के पास वाली गली मे स्थित गणपति हेंडलूम नाम कि दुकान के सामने जमकर झगड़ा हुआ और दो जनों को गंभीर चोटे आई है।पूरा झगड़ा CCTV मे कैद हुआ गया है। दरअसल गणपति हेंडलूम कि दुकान पर एक ग्राहक आया जिसने अपनी कार दुकान के पास ही सड़क किनारे ख़डी कर दी और समान लेने दुकान मे चला जाता है। कुछ समय बाद वहा एक अन्य कार आती है।
लेकिन कार निकलने कि जगह नही थी और कार चालक कुछ समय तक हॉर्न बजाता रहा और दूसरी कार को साइड करने का इंतजार करता रहा। फिर गणपति हैंडलूम कि दुकान पर काम करने वाला एक लड़का ग्राहक कि कार साइड मे करने के लिए दुकान से बाहर आता है और दोनों कि बहस हो जाती है। तब हैंडलूम पर काम करने वाला लड़का बिना कार साइड मे किये वापिस दुकान कि तरफ मुड़ता है तो कार चालक लडके को कुछ बोलता है लेकिन आरोप है कि कार चालक ने उस लडके को गाली निकाली जिसपर दोनों का झगड़ा हो जाता है और कार चालक के सिर पर चोट लग जाती है और उसके कपड़े फट जाते है। गुस्साए कार चलाक ने फोन कर कुछ लोगो को बुलाया और दुकान पर काम करने वाले लडके की जमकर पिटाई की और काफ़ी समय तक उससे मारपीट करते रहे। लेकिन इतनी भीड मे किसी ने उनके छुड़ाने का प्रयास नही किया।कुछ समय बाद जक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंचती है। CCTV फुटेज खगालते हुए मामले कि जाँच मे जुटी है। हालांकि खबर लिखें जाने तक एक पक्ष द्वारा जक्शन थाने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए परिवाद दिया गया है। वही पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।झगड़े मे दुकान पर काम करने वाले कि आंख पर गंभीर चोटे आई। जिस पर लडके को हाथो हाथ जिला अस्पताल ले जाना पड़ा वही कार चालक का इलाज भी जिला अस्पताल मे चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ