सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला शूटिंग बॉल संघ द्वारा जिला मुख्यालय के इंद्रा मैदान पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय रणथंभौर शूटिंग बॉल कप 2022 का आयोजन करवाया जा रहा है । जिसके तहत आज इंद्रा मैदान पर शूटिंग बॉल प्रतियोगता का उद्घाटन समारोह आयोजत किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी वर्मा रिटायर्ड अधिकारी ,अध्यक्ष अतिथि जगदीश अग्रवाल पूर्व यूआईटी चेयरमैन सहित जिला शूटिंग बॉल के पदाधिकारियों एंव विभिन्न जिलों से आये जिला शूटिंग बॉल के सचिव मौजूद रहे । जिला शूटिंग बॉल संघ के चेयरमैन जयसिंह भारद्वाज ने बताया कि रणथंभौर शिटिंग बॉल कप 2022 में प्रदेश भर की 20 टीमों ने भाग लिया है। जिनमें से 16 टीमें पुरुष वर्ग एंव चार टीमें महिला वर्ग की है । उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में डे - नाईट मैच आयोजित होंगे और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार , द्वितीय की 21 हजार एंव तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा । साथ ही सभी 20 टीमों के खिलाड़ियों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान मंचासीन अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए खेल की खेल की भावना से खेलने की बात कही । मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया और फिर फीता काटकर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि सवाई माधोपुर करीब 33 साल बाद शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।
0 टिप्पणियाँ