चितौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
राशन डीलर समन्वय समिति के उदयपुर संभाग संयोजक विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से चित्तौड़गढ़ में सर्किट हाउस में मुलाकात की और उस मुलाकात में राशन डीलरों का मानदेय शुरू कराने की मांग रखी। खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास में आश्वस्त किया और कहा कि मानदेय के बारे में मैं भी कोशिश कर रहा हूं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास प्रस्ताव रखा है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राशन डीलरों को मानदेय शुरू कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।खाद आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राशन डीलर विरोधी तत्वों से सावधान रहें, कुछ तत्व जाति के नाम पर तो कुछ तत्व धर्म के नाम पर लड़ाई लड़ाने के लिए तैयार बैठे हैं । उन्होंने कहा कि हमारी एकता को खंडित करने के लिए तैयार बैठे हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इन सब से सावधान रहना है और हम सब को जाति धर्म इन सब से ऊपर उठकर राशन डीलर एक यही जाती है और एक यही धर्म है यह मानते हुए हम लोगों को अपना हक मानदेय के रूप में लेने के लिए बिल्कुल तैयार रहना चाहिए।