सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं विधायक संयम लोढा सिरोही जिले के पंचायत समिति क्षेत्र शिवगंज की ग्राम पंचायत रूखाडा व लोटीवाडा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ढोल धमाकों के साथ खाचरियावास एवं विधायक लोढा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के उत्थान के लिए कई प्रकार की नई योजनाएं प्रारम्भ की है जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा की राज्य सरकार की यह मंशा रही है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोना चाहिए, प्रत्येक हाथ को उसका अधिकार एवं रोजगार मिले एवं महगाई पर नियंत्रण हो। 
प्रदेश सरकार ने मंशा के अनुरूप इस कार्य को भली भाती क्रियान्वित किया इसके लिए अलग से प्रावधान भी बनाए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जातिगत एवं धर्म को परे रखकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया है। प्रदेश सरकार ने शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पात्र परिवारों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई है साथ ही नये नाम जो खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जोडे गए है उन्हें भी गेहू उपलब्ध कराया जा रहा है।खचारियावास ने कहा कि प्रदेश सरकार समस्त पात्र परिवारों को गेहू का वितरण कर रही है ताकि किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोना पडे। दवाई, जांच व ईलाज निःशुल्क कर आमजन को राहत प्रदान की है, साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख तक का ईलाज निःशुल्क किया है। उन्होंने कहा कि राशन डीलर्स की मांग अनुसार उनका मानदेय बढाने का निर्णय भी हो चुका है, जिसके जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने कहा कि  शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा के बगैर जीवन अधुरा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में जो कुछ बनना चाहता है, जो भी उसका लक्ष्य है उसे प्राप्त करने का मुख्य आधार शिक्षा है। राज्य के प्रत्येक बालक-बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, प्रदेश सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भौतिक सुविधाओं में कमी कर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। अपने उद्बोधन में विधायक लोढा ने कहा कि उनके द्वारा कालन्द्री में महाविद्यालय, शिवगंज में महिला महाविद्यालय, सिरोही में नर्सिग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, सिरोही महिला महाविद्यालय पीजी तक क्रमोन्नत करवाए गए है। ये कार्य फलीभूत तभी होंगे जब जिले का प्रत्येक बालक-बालिका कॉलेज तक शिक्षा ग्रहण करें।  विधायक लोढा ने प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चिंरजीवी योजना में पंजीकृत प्रत्येक महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा ताकि वे घर बैठे सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभांवित हो सके एवं रोजमर्रा के कार्य भी घर बैठे कर सके। विधायक लोढा ने बताया कि शिवगंज क्षेत्र में पेयजल की समस्या से त्रस्त 68 गांवों के लिए जवाई बांध से 150 करोड की लागत की पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई है। जिससे इन ग्रामों निवासियों को पेयजल की समस्या से छूटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी माह में ही इस परियोजना का शिलान्यास हो जाएगा। उन्हाेंंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान किए है। अभी तक 400 खिलाडियों को सरकारी नौकरियों से लाभांवित किया जा चुका है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व विधायक संयम लोढा ने ग्राम रूखाडा में कार्यक्रम के दौरान ग्राम खन्दरा में क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण, रूखाडा से खन्दरा के बीच रपट निर्माण कार्य महानरेगा स्वीकृत राशि 1.22 करोड का शिलान्यास , खन्दरा स्कूल से मामाजी मंदिर तक नाला निर्माण कार्य महानरेगा स्वीकृत राशि 31.50 लाख का शिलान्यास, अमृत सरोवर योजनान्तर्गत दातेला तालाब विकास कार्य एसएफसी मय महानरेगा स्वीकृत राशि 14.65 लाख का शिलान्यास एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुथारों का गुडा डीएमएफटी-01 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य डीएमएफटी स्वीकृत राशि 8.14 लाख का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व विधायक संयम लोढ़ा ने पंचायत समिति क्षेत्र शिवगंज के ग्राम लोटीवाडा में उपस्वास्थ्य केन्द्र लोटीवाडा बड़ा का उद्घाटन, डामर सड़क निर्माण कार्य नारादरा से माताजी की ओर नारादरा का शिलान्यास, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य लोटीवाडा बडा, लोटीवाडा छोटा, सवली व यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य उम्मेदगढ़ का उद्घाटन, नाली मय सीसी सड़क कार्य चबुतरा से रामलाल जी पुरोहित के घर से होते हुए गोरव पथ की ओर नारादरा का उद्घाटन, नाली मय सीसी सड़क कार्य होली चौक से रामदेवजी मंदिर की ओर सवली का उद्घाटन, नाली की टंकी रेबारीवास से झुपडी तक सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन, नाली मय सीसी सड़क कार्य पुरणसिंह भबुतसिंह के घर से मेन गली तक का उद्घाटन, सवली स्कुल के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का उद्घाटन, धवाली माता मंदिर के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य उम्मेदगढ़ का उद्घाटन, बस स्टेण्ड के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य लोटीवाडा बडा व लोटीवाडा छोटा का उद्घाटन, अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत सितरली तालाब विकास कार्य उम्मेदगढ पुराना का शिलान्यास, सामुदायिक पशु शाला निर्माण कार्य लोटीवाडा छोटा का शिलान्यास, नाली मय सीसी सड़क कार्य माताजी मंदिर से मीणावास व वागरीवास नारादरा का शिलान्यास, नाली मय सीसी सड़क कार्य बाबाराम रेबारी के घर से चेलाराम के घर तक नाली मय सीसी सड़क कार्य उम्मेदगढ़ पुराना का शिलान्यास, सुथारो की गली में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य सवली का शिलान्यास, मेघवाल वास में नाली सीसी रोड कार्य लोटीवाडा छोटा का शिलान्यास व राजकीय पशु उपकेन्द्र नारादरा का शिलान्यास किया गया तथा कक्षा 10 एवं 12 में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों एवं हैण्डबॉल राज्य स्तर पर चयनित 17 वर्ष खिलाडी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।