जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने युवाओं से कहा कि मोदी सरकार किसान विधाओं को खत्म करना चाहती है। इन सब को बचाने के लिए सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि किसान विरोधी नीतियों व एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज मुखर करें और वे खुद युवाओं के सहयोग से किए जाने वाले धरने में शामिल रहेंगे। एमएसपी को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए सभी तैयार रहें।पूर्व राज्यपाल मलिक दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। इस मौके पर सांगटेडा स्टैण्ड मलिक ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वर्तमान में देश बड़े लोगों के हाथ मे चला गया है। देश को 3-4 लोग ही चला रहे हैं। आम आदमी की आमद नहीं बढ़ी जबकि पीएम मोदी की मेहरबानी से अडाणी देश का नम्बर एक आदमी हो गया है। देश में बच्चों के लिए रोजगार नहीं है। महंगाई बढ़ती जा रही है, इसके लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी। नौकरियां खत्म कर दी फौज की भी नौकरी खत्म कर दी। अब तीन साल के लिए कौन गोली खाने जाएगा। देश मे खाद की किल्लत पर मलिक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए।