जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में यूरिया की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की डिमांड के बावजूद केंद्र सरकार यूरिया उपलब्ध नहीं करवा रहा है। इससे प्रदेश के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश हुई है। इससे रबी फसलों की बुवाई अधिक और अग्रिम हुई है। राजस्थान को अक्टूबर माह में यूरिया की 4.50 लाख मीट्रिक टन स्वीकृत मांग के विरुद्ध में 2.90 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति ही केन्द्र सरकार ने की है। इसी प्रकार अक्टूबर में 2 लाख मीट्रिक टन डीएपी की स्वीकृत मांग के विरुद्ध 1.65 लाख मीट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति केन्द्र सरकार की ओर से की गई। गहलोत ने कहा कि नवंबर माह के लिए प्रदेश की 4.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया की स्वीकृत मांग के विरुद्ध राजस्थान को केन्द्र सरकार की ओर से अभी केवल 2.31 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई है। 1.20 लाख मीट्रिक टन डीएपी की स्वीकृत मांग के विरुद्ध 61 हजार मीट्रिक टन डीएपी आपूर्ति ही भारत सरकार से हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आपूर्ति में कमी के कारण प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कमी हुई है। गहलोत ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही भारत सरकार आवश्यकता के अनुरूप प्रदेश में यूरिया और डीएपी की सप्लाई बढ़ाएगी, जिससे किसानों को परेशानी न हो और उन्हें मांग के अनुसार यूरिया मिल सके।
0 टिप्पणियाँ