चितौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के जन्मदिन पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा 4 नवंबर को मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहली बार चित्तौड़गढ़ में कई विशेषज्ञ डॉक्टर आएंगे। चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि 4 नवंबर को क्षेत्र के लोगों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल सके इसका संस्थान प्रयास कर रहा है। इस शिविर में उदयपुर से प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ संजय गाँधी,मुंबई के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनोज आगनी (हृदय शल्य चिकित्सा), डॉ दिलीप पंवार( कैंसर विशेषज्ञ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ),डॉ उमेश सोलंकी (जनरल सर्जन मुंबई), डॉक्टर गोविंद रेड्डी (कैंसर सर्जन) बोकार्ड मुंबई, डॉक्टर विरल देसाई (प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन) मुंबई, डॉक्टर निलेश गौतम (कार्डियोलॉजिस्ट )मुंबई, डॉक्टर हर्षद पारेख( न्यूरो स्पाइन सर्जन) मुंबई, डॉ पंकज गुप्ता( गैस्ट्रोलॉजी), डॉ संजय मीणा (डर्मेटोलॉजी), डॉ विश्वास बाहेती( यूरोलॉजी), डॉ विनोद मेहता (न्यूरोलॉजी), डॉ अंकित अग्रवाल( कैंसर विशेषज्ञ) डॉक्टर जय भारत शर्मा (कार्डियोलॉजी ),डॉ कमल अग्रवाल (ऑर्थोपेडिक्स ),डॉक्टर शब्दीका कुलश्रेष्ठ( गायनिक), डॉ ऋषि मेहता (आप्थाल्मालॉजी) डॉ अर्जुन अग्रवाल, डॉक्टर गोविंद कार्तिक दिकेश( एमडी पीडियाट्रिक्स), डॉक्टर अंकिता सारण, डॉक्टर श्रेया सिंह (एमडी स्किन), डॉक्टर जगदीश वैष्णव ,डॉक्टर पटेल जपान भरत भाई ,डॉक्टर मेहता उरवांव समीर (एमडी जनरल मेडिसिन), डॉक्टर संगमजोत कौर, डॉक्टर वर्तिका मिश्रा( एमडी सायकायट्रिस्ट), डॉ मिस्त्री जिम्मीत नितिन,डॉक्टर व्यास हर्ष अरुण भाई (एनडी टी बी मेडिसिन), डॉ रविशु कंधारी, डॉक्टर प्रीति( एम एस ई एन टी), डॉ अंकित रत्न प्रजापति ,डॉ रवि रंजन( एमएस जनरल सर्जन),डॉक्टर भार्गव रोहित राजेश, डॉक्टर जागृति शर्मा,( एमएस गाइनिक) डॉ आशीष कुमार ,डॉक्टर पटेल झील जसवंत कुमार ( एम एस ओपथमोलोजी),
डॉक्टर नवदीप चारण,डॉक्टर अभिनव कुमार ( एम एस ऑर्थोपेडिक) सहित कई विशेषज्ञ आएंगे ।इसके साथ ही जनरल चेकअप के लिए भी 100 से अधिक चिकित्सक वहां उपलब्ध होंगे जो प्राथमिक चेकअप के बाद विशेषज्ञों के पास भेजेंगे। विशेषज्ञों की सलाह पर जांच की आवश्यकता होने पर संस्थान जांच भी करवाएगा इसके साथ ही डेंटल एवं आई विभाग भी वहां उपलब्ध रहेगा। इस विभाग के मरीजों को राहत दिलाऐगे। शिविर स्थल पर तैयारी को लेकर संस्थान के पदाधिकारी दिनभर जुटे रहे ।आयोजन स्थल पर विभिन्न वर्गीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन एवं अन्य काउंटर तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्थान के दिए हुए नंबरों पर ऑनलाइन पंजीयन के लिए भी निरंतर मरीज के परिवार जनसंपर्क कर रहे हैं।आयोजन स्थल पर तैयारियों को लेकर मेवाड़ एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद लाल गदिया, संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ,अनिल शिशोदिया, राधाकृष्ण गदिया, भरत माहेश्वरी, हर्ष वर्धन सिंह रूद, रघु शर्मा ,गौरव त्यागी, शांतिलाल भराडिया, पंकज बसेर, सुनील ढीलीवाल, भूपेंद्र सिंह भाटी, पार्षद अविनाश शर्मा, आशीष सिकलीगर, पंकज बसेर आदि उपस्थित थे।
ऑस्टियोपैथी के डाक्टर पाराशर भी आएंगे।
जोधपुर के प्रसिद्ध ऑस्टियोपैथी डॉक्टर गोवर्धन पाराशर की सेवाये भी इस शिविर में रहने वाली है। डॉक्टर पाराशर विश्वभर में अपनी सेवा दे चुके है। विशेष तौर पर कमर दर्द के विशेषज्ञ के रूप में यह प्रसिद्ध है।
0 टिप्पणियाँ