टोंक ब्यूरो रिपोर्ट।
टोंक के बनेठा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 वीं क्लास के छात्र मनीष सैनी को टीचर ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी रीड की हड्डी में फैक्चर हो गया। लड़के के पिता ने टीचर के खिलाफ बनेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मीना लसारिया ने बताया कि सरकारी स्कूल के टीचर को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई है।पीड़ित छात्र टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि रमजानगंज निवासी मनीष उर्फ मनीष सैनी बनेठा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता है। वह रोजाना की तरह 18 नवंबर को स्कूल में पढ़ने गया था। दोपहर में क्लास में पढ़ाई के दौरान कुछ बच्चों ने पीछे शोर शराबा किया, जिससे टीचर नरेंद्र जैन नाराज हो गए। उन्होंने स्टूडेंट मनीष सैनी की पिटाई कर दी। छुट्टी के बाद छात्र साइकिल लेकर 6 किमी. दूर अपने गांव पहुंचा और परिजनों को कमर में दर्द होने की बात कही। इस पर परिजन उसको निजी अस्पताल ले गए, जहां एक्सरे में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया। छात्र के पिता ने 19 नवंबर की शाम को टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच की जा रही है। पिता ने कहा कि स्कूल की छुट्टी के बाद बड़ी मुश्किल से मेरा बेटा साइकिल लेकर घर आया। जब उसकी मां ने उसका चेहरा उतरा देखा तो उससे कारण पूछा। इस पर उसने स्कूल में पिटाई की पूरी बात बताई और कमर में दर्द होने की बात कही। इस पर हम उसे रात को प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए, जहां एक्सरे करवाने पर उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया। पीड़ित स्टूडेंट मनीष ने बताया कि वह क्लास में बैठा था। इस दौरान पीछे रास्ते में कुछ बच्चों ने शोर मचाया तो मेरी क्लास के भी कुछ बच्चों ने शोर मचाया। इस पर टीचर ने उनको तो नहीं पीटा, लेकिन मेरे साथ मारपीट की। टीचर ने मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने मुझे नीचे गिराया और फिर लातों और थप्पड़ों से मारा।