जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रजिस्ट्रार सहकारिता एवं प्रशासक कॉनफैड मेघराज सिंह रत्नू ने कहा कि सहकारी क्षेत्र के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। कॉनफैड के उपहार ब्रांड के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद घर बैठे लोग उचित मूल्य पर मंगवा सकेंगे। कॉनफैड के सदस्यों को 7.50 प्रतिशत लाभांश वितरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में उपभोक्ता सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए नवीन सुपर स्टोरों का संचालन किया जाएगा। तथा कॉनफैड को रियायती दर पर जमीन का आवंटन भी राज्य सरकार से करवाया जाएगा। रत्नू कॉनफैड की 37वीं वार्षिक साधारण सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉनफैड द्वारा वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ 93 लाख रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 में कॉनफैड का कुल टर्न ओवर 1457 करोड़ 84 लाख रूपए रहा है। प्रशासक ने कहा कि कॉनफैड एवं सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों की दवाइयों की खरीद के लिए जेनेरिक दवाओं के ई-टेंडर के लिए केन्द्रीकृत व्यवस्था लागू की गई है। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में कॉनफैड द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में सहकारी दवा केन्द्रों के लिए कॉमन सॉफ्टवेयर लागू किया गया है। इससे पहले प्रबंध निदेशक कॉनफैड दिनेश कुमार शर्मा ने साधारण सभा के समक्ष बैठक का आयोजन का एजेण्डा रखा और उन्होंने 36वीं आम सभा की अनुपालना से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रस्तुत की। साधारण सभा ने सर्वसम्मति से वर्ष 2021-22 के ऑडिटेड अंतिम लेखों का अनुमोदन किया तथा वर्ष 2022-23 के खर्चों, कार्यकलापों एवं उपलब्धियों तथा वर्ष 2023-24 के व्यावसायिक लक्ष्यों व बजट आवंटन का भी अनुमोदन किया। साधारण सभा में सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी रखे।
0 टिप्पणियाँ