श्रीगंगानगर-राकेश मितवा
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने पदमपुर, गजसिंहपुर और  रायसिंहनगर क्षेत्र का दौरा किया। देथा ने इस दौरान अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल, इंदिरा रसोई, पंचायत समिति और स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर सूरतगढ़ रोड स्थित दो इंदिरा रसोइयों के निरीक्षण के दौरान देथा ने भोजन की गुणवत्ता देखते हुए भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की। देथा ने नगर परिषद पैरोकार प्रेम चुघ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात  देथा पदमपुर में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल पहुंचे। यहां अध्ययनरत बच्चों से बात करने के साथ-साथ उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाएं भी देखीं। पदमपुर एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि देथा ने पंचायत समिति निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पालनहार और पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। नरेगा में कितने श्रमिकों को रोजगार मिला है, कितनों के जॉब कार्ड बने हैं कितने श्रमिकों को भुगतान मिल चुका है, इस संबंध में जानकारी लेने के पश्चात उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड में भ्रमण करने के निर्देश दिए। इसके बाद देथा ने रायसिंहनगर पंचायत समिति की फौजूवाला ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया।रायसिंहनगर एसडीएम गुंजन सिंह ने बताया कि देथा ने ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक से स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और पालनहार की जानकारी लेने के बाद  देथा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने ओपीडी देखने के बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। लैब में हो रही जांच कार्य का अवलोकन करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाओं की जानकारी लेते हुए स्टोर और पोर्टल पर भी उनकी उपलब्धता जांची। पंचायत समिति पहुंचने के बाद देथा ने सभी शाखाओं के प्रभारियों से ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनमें आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी यंग इंटर्नशिप के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। राजकीय बालिका विद्यालयों में शौचालय की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने नगरपालिका के ईओ से रायसिंहनगर में संचालित इंदिरा रसोई के बारे में फ़ीडबैक लिया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक जुईकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।