करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा है कि खेल सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ रोजगार का प्रमुख माध्यम है। मंत्री रमेश मीणा सपोटरा के जनकपुर डाबरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे। मंत्री रमेश मीणा ने युवाओं से खेलों से जुड़कर अपना भविष्य संवारने की अपील की। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत और प्रदेश की सरकार ने खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अनूठी पहल की है। सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित किया गया है इससे खिलाड़ियों को सरकारी सेवा का मौका मिला है। मंत्री ने कहा कि उनके स्वयं के विभाग की ओर से भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण खेल स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। इससे ना केवल ग्रामीण बच्चों को खेलने की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी प्रतिभा भी निखर कर सामने आएगी। मंत्री ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए ग्रामीणों को बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने का संदेश दिया। मंत्री ने कहा कि बालिकाओ के शिक्षित होने से परिवार और समाज विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने डांग क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सौगात दी हैं। वे स्वयं भी सरकार की विकास योजनाओं की बेहतर क्रियान्वित के लिए प्रयासरत हैं। मंत्री के पहुंचने पर जनकपुर डाबरा गांव की विकास समिति और पंच पटेलों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने गांव की विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए रचनात्मक कार्यों में सहयोग का संदेश दिया
मंत्री ने की विकास की घोषणा।
खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिरकत के दौरान मंत्री रमेश मीणा जनकपुर डाबरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए स्वयं के कोष से 10 लाख रुपए की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान और विकास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सपोटरा, जनकपुर विद्यालय स्टाफ, सरपंच, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।