हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ में मारपीट कर मोबाइल, रुपए छीनने और दुकान में तोडफोड़ करने के करीब ढाई महीने पुराने मामले में जंक्शन पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजसिंह उर्फ राजू, नीटू सिंह, विक्रम सिंह और श्रीराम उर्फ लाला के रूप में हुई है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। बता दे, की इस मामले मे मारपीट का एक वीडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और भाजपा ने क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी सौंपा था।सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि 4 सितम्बर को नूर सिकन्दर उर्फ काले खां (35) पुत्र आमीन खान निवासी वार्ड 13, फतेहपुर ढालिया पीएस हनुमानगढ़ टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 3 सितम्बर को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह, केवल सिंह पुत्र तेजासिंह जट सिख निवासी वार्ड 4, आईटीआई कॉलोनी और अयूब खां निवासी फतेहपुर ढालिया के साथ चूना फाटक के पास स्थित बालाजी नमकीन भण्डार पर बैठकर चाय पी रहे थे। उसी दौरान नीटू, राजकुमार उर्फ राजू, बलविन्द्र कुमार निवासी सुरेशिया और 10 अन्य लोग लोहे की रॉड, डंडे लेकर आए और दुकान में घुसकर लोहे का रॉड से हमला कर मारपीट करने लगे। उसके सिर में लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने जेब से मोबाइल और 15 सौ रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने दुकान में रखे 25-30 कांच के गिलास तोड़ दिए और अन्य सामान बिखेर दिया।दुकानदार अरुण अग्रवाल के काउंटर से 17 हजार रुपए निकाल लिए। जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन तीनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि गाड़ी खाली करने की बात को लेकर पहले हुए विवाद की रंजिश में मारपीट की गई। परिवादी और आरोपी पक्ष मजदूर वर्ग से है।