चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत विभाग की ओर से विद्युत निगम के कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करवाने की मांग को लेकर समस्त कर्मचारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगामी 22 नवंबर को होने वाले चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से भेंट कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।इसके बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत विभाग के विमल चंद जैन ने बताया कि आगामी 22 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री से भेंट कर उनकी लंबित चल रही मांगो के बारे में एक ज्ञापन सौंपेंगे,  उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से विद्युत निगमों में कार्यरत टेक्निकल हेल्परो  का पदनाम अन्य विभाग की तरह टेक्नीशियन करने,  विद्युत निगम में कार्यरत कर्मचारियों के लिए इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण पॉलिसी  बनाए जाने,01 जनवरी 2004 से पूर्व नियुक्त और सेवानिवृत्त श्रमिकों को राज्य कर्मचारियों की भांति आरजीएचएस का लाभ दिलाने के साथ सभी विद्युत निगमों में जारी आदेशों की क्रियान्वित समान रूप से लागू करवाने की संबंधी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में आज राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत से भी मुलाकात की गई है।