जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर शहर के रातानाडा थाने में राजस्थान पुलिस में जालोर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत नरेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला नरेंद्र चौधरी की पत्नी की ओर से संचालित कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने दर्ज करवाया है। छात्रों का कहना है कि क्लासेज में गारंटीड सिलेक्शन के नाम पर भर्ती किया गया था। सिलेक्शन नहीं होने के बाद रुपए भी वापस नहीं लौटाए। रुपए के बदले चेक दिए गए जो बाउंस हो गए थे। इस दौरान कुछ ने मामले दर्ज कराए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ज्यादातर मामलों को पुलिस ने ही टरका दिया। आरोप है कि नरेंद्र चौधरी ने इसके लिए अपने पद का इस्तेमाल किया था। वह उस समय जोधपुर में ही पदस्थापित थे। जोधपुर आए एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के सामने बड़ी संख्या में कोचिंग में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों ने जाकर अपनी समस्या रखी। इस पर उन्होंने आला अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर रातानाडा थाने में नरेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी सीमा चौधरी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।यह मामला गोविंद सिंह रतनू की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह को दी गई है। अभार्थियों ने 2018 से 2022 के बीच कोचिंग सेंटर में प्रवेश लिया था।
0 टिप्पणियाँ