अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
जी-20 सम्मेलन को लेकर अफसरों को निर्देश
निर्वाण उदयपुर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान सुचारू बिजली आपूर्ति का जायजा लेने के लिए उदयपुर पहुचें। इस दौरान अधीक्षण अभियंता उदयपुर ने प्रबन्ध निदेशक निर्वाण को तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने सुचारू बिजली आपूर्ति, अनावश्यक तारों को हटाने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए।
सहायक अभियंता (उदयपुर पावर हाउस-प्रथम) को किया एपीओ
प्रबन्ध निदेशक निर्वाण जब उदयपुर पहुचे तो उन्हें बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित रह रहे सहायक अभियंता संजय झंवर की जानकारी निगम के अधिकारियों द्वारा दी गयी। प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत सहायक अभियंता (उदयपुर पावर हाउस-प्रथम) को एपीओ कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जी-20 सम्मेलन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। लापरवाही बरतने पर अधिकारियों एवं कार्मिकों पर निगम नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
राजस्व वसूली अभियान की मॉनिटरिंग, कनिष्ठ अभियंता निलंबित
निर्वाण ने अपने उदयपुर दौरे के दौरान 25 से 30 नवम्बर के दौरान चल रहे राजस्व वसूली अभियान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का है , इसी लक्ष्य के तहत सभी उपखंडों को दिसंबर माह तक शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करना है। इस अभियान में लापरवाही बरतने पर राजसमंद जिले में गूगली के कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार मीणा को निलंबित कर दिया है। विनय कुमार मीणा 25 नवंबर से शुरू हुए राजस्व वसूली अभियान के दौरान निगम अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए तथा कार्य के प्रति गंभीर उदासीनता एवं लापरवाही बरत रहे थे।
0 टिप्पणियाँ