अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर में रीयल स्टेट कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ करने, आनंदपाल गैंग के आदमी बताकर धमकाने व हर माह पांच लाख रुपए की फिरोती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी तीन गाड़ियों में सवार होकर आए और वारदात की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बालाकाबास-बिसाउ (झुन्झुनु) हाल हैपी रियल स्कायर कम्पनी में डवलपमैंट मैनेजर संदीप कुमार पुत्र भोलाराम शर्मा ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 15 नवम्बर को दोपहर दो बजे लेबर लंच में खाना खाने साईट पर चली गई थी और वह और रविराज सिंह शेखावत पेड के नीचे कुर्सीयों पर बैठे थे। उसी समय घुघरा गांव की तरफ से पडोसी खातेदार मांगीलाल गुर्जर, महावीर गुर्जर, दीपक खटाणा, इमरान खान चौधरी, मनीष भढाणा, स्वराज, सुनिल व अन्य 10-11 व्यक्ति 3 गाडीयों मे बैठकर आए। आते ही उसके व रविराज सिंह के साथ सरिए व डण्डों से मारपीट करना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि आप लोगो को पहले भी कहा था, यहां पर आपको काम करना है तो हमें हर महीने 5 लाख रुपए देने पडे़गे, नहीं तो आप लोग यहां काम नहीं कर पाओगे। आप लोग हमें नहीं जानते हो। हम लोग आनंदपाल गैंग के आदमी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई विनोद कुमार को सौंपी है।
0 टिप्पणियाँ