जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
चलो नायला संगठन के आह्वान पर पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, पत्रकार नगर नायला के 571 आवंटियों ने बुधवार को पीसीसी के वार रूम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। गहलोत ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि जल्दी ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से बात कर पत्रकारों को भूखंड आवंटित कराएं। बाद में उन्होंने ये भी कहा कि मैं तो दूंगा ही। पत्रकारों के आवास समस्या पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने डोटासरा को कार्यवाही के लिए अधिकृत किया था।
बुधवार को पीसीसी वार रूम में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ी बैठक की गई थी। इस अवसर पर डोटासरा ने मुख्यमंत्री से आवास समस्या पर चर्चा के लिए पत्रकारों को भी आमंत्रित किया था। चलो नायला संगठन के आह्वान पर सुबह 11 बजे से ही पीसीसी वार रूम पर नायला योजना के आवंटियों का पहुंचना शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री के आने से पहले बड़ी संख्या में आवंटी वहां पहुंच चुके थे। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर संगठन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके बाद पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल से वार रूम में पत्रकारों की अलग से बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री को 571 आवंटियों के भूखंड आवंटन में आ रही समस्याओं और अन्य पत्रकारों को भी शीघ्र भूखंड देने की मांग रखी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पत्रकारों की आवास समस्या से अवगत हैं और पत्रकारों की आवास की मांग से सहमत भी हैं। उन्होंने डोटासरा से कहा कि अध्यक्ष जी आप पत्रकारों को प्लॉट दिलाएं। इस पर डोटासरा ने कहा कि साहब आप ही देखिए तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो दूंगा ही। मुख्यमंत्री ने डोटासरा से इस मामले में धारीवाल से बात कर तुरंत कार्यवाही कराने को कहा। बाद में पीसीसी वार रूम से लौटते समय बाहर खड़े अन्य आवंटियों का भी अभिवादन स्वीकार किया।
0 टिप्पणियाँ