सपोटरा-विनोद कुमार जांगिड़।
ग्राम पंचायत कालागुड़ा के ग्रामीणों ने सरपंच और वीडियो पर फर्जी तरीके से मस्टरोल व सामग्री के बिल का गलत तरीके से लाखों रुपए का भुगतान उठाकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने सरपंच और वीडियो के द्वारा धरातल पर कार्य नहीं कर लाखों रुपए का भुगतान उठाने के घोटाले की जांच करवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों की शिकायत पर उपखंड अधिकारी राजकेश मीना ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की हैं।गठित जांच कमेटी को उपखंड अधिकारी ने 15 दिन की समय सीमा के भीतर आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। ग्राम पंचायत कालागुड़ा के ग्रामीण मुकेश, हेमराज, रामलखन गोरेहार,बत्तीलाल, हेमराज, विजय, देवफूल, लक्ष्मीनारायण, बत्तीलाल, रामसहाय मीणा ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की सरपंच राजंती देवी है। लेकिन राजंती देवी के स्थान पर उनका पुत्र राजेश मीणा सरपंच पद के कार्य करता है। ग्राम पंचायत सरपंच राजंती देवी व सरपंच पुत्र राजेश मीणा और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कर्मचारियों से मिलीभगत करके सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य को धरातल पर नहीं करवा कर करोड़ों रुपए की राशि उठाकर सरकारी राशि का गबन किया है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच और बीडियो पर आरोप लगाए हैं कि राजकीय उच्च माध्य विद्यालय तिखुटी और कालागुडा में वाटर कूलर टंकी सहित लगाने, तिखुटी में चारदीवारी निर्माण, राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मरम्मत कार्य, टंकी निर्माण,अंडेल, गोपालपुरा, व बांसारी में आम रास्ते पर सुरक्षा दीवार, रास्ते की सफाई, तलावका में टंकी खेड़ निर्माण, ग्रेवल सड़क मोरी से अंडेल तक, सीसी रोड निर्माण अंडेल, बांसारी, तलावका तथा बांसारी में नवीन  मॉडल तालाब, अंडेल, कालागुड़ा, बांसारी, तिखुटी में नवीन तलाई निर्माण सहित 39 कार्य धरातल पर नहीं कराकर लाखों रुपए की राशि उठाकर सीधा सरकारी राशि का गबन किया गया हैं। दूसरी और निजी खातेदारों द्वारा लगाए गए 8 इंच के बोरवेलो को ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित करना बताकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है।जबकि हकीकत में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार के विकास कार्य धरातल पर नहीं करवाए गए हैं इसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।