जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के शास्त्री नगर में कारोबारी मनमोहन सोनी सुसाइड मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सत्यार्थ तिवाडी, रमेश चंद्र तिवाडी और लोकपाल पारीक को गिरफ्तार किया है। अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। मनमोहन सोनी के परिवार के लोग शास्त्री नगर थाने के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे थे। परिवार का आरोप था कि पुलिस ने समय पर सही जांच कर दी होती को मनमोहन सोनी को यह कदम नहीं उठाना पकड़ा।बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद सोनी के परिवार ने शव ले लिया हैं। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रोहित सोनी ने कहा कि पुलिस ने वर्ष 2020 में दर्ज मुकदमे में अगर सही जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया होता तो यह दिन नहीं देखना पकड़ा। आदमी के चले जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करती हैं। यही कारण है कि लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया हैं। वर्ष 2020 में रहे सीआई ने अगर सही जांच की होती तो आज उनका भाई जिंदा होता। लेकिन तत्कालीन सीआई ने दर्ज मुकदमे में एफआर लगा दी। जिसके बाद बदमाशों ने भाई मनमोहन सोनी पर और अधिक दबाव बनाना शुरू कर दिया था ।
0 टिप्पणियाँ