हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
27वीं जिला स्तरीय क्रिकेट (14 वर्षीय) प्रतियोगिता का समापन समारोह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबली वास कुतुब में सम्पन्न हुआ हुआ। फाइनल मैच मेजबान टीम डबली वास कुतुब व व्यापार मण्डल के मध्य हुआ। जिसमे पहले मेजबान टीम ने खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 108 रन का लक्ष्य दिया। जिसे व्यापार मण्डल पीलीबंगा ने 2 बॉल शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच जगतार सिंह बराड़, विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ रजनीश गोदारा, प्रधानाचार्य स्वेता असीजा,भामाशाह जगजीत सिंह सुमल,सुलखन सिंह,भामाशाह लेखराज गिरधर, विजय कुक्कड़,चंद्रकांत गोयल काका सिंह बराड़,उग्रसेन जाखड़, एसकेडी के क्रिकेट कोच संजय चौहान, बलवीर सिंह व मंच संचालन गुरविंदर सिंह ने किया। विजेता टीम को गोल्ड मेडल व ट्रॉफी तथा उपविजेता मेजबान टीम को रजत पदक व ट्रॉफी तीसरे स्थान पर रही गुड डे टीम को कांस्य पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। छात्रा वर्ग में विजेता टीम रही राजकीय विद्यालय निहालपुरा को गोल्ड मेडल व ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पहुंचे सभी अतिथियों का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सरपंच जगतार सिंह बराड़ ने आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा खेलने वाले सभी खिलाडियों के लिए भगवान से बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना की तथा खिलाडियों को हमेशा मिट्टी से जुड़ाव रखना चाहिए जिससे की युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे।सरपंच जगतार सिंह बराड़ ने विद्यालय में खेलकूद के समान के लिए एक लाख देने की घोषणा की।