जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव माह नवम्बर 2022 परिपे्रक्ष्य में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के 5 किलोमिटर परिधीय क्षेत्रों में 23 नवम्बर को सांय 5 बजे से 25 नवम्बर 2022 मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
रिक्त हुए सरपंच के 1 एवं वार्ड पंच के 12 पद के लिए यहां होेंगे उप चुनाव।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत बांसखोह में वार्ड संख्या 3, पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत सांभरिया में वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8 एवं 11, पंचायत समिति आमेर की ग्राम पंचायत मानपुरा माचेडी में वार्ड संख्या 10 एवं ग्राम पंचायत रूण्डल में वार्ड संख्या 12, पंचायत समिति गोविन्दगढ़ की ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ में सरपंच तथा पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थली में वार्ड संख्या 4 में 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। मतदान समाप्ति के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना और परिणाम घोषित किये जायेंगे। पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिये सरपंच एवं पंच के मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में पराक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत 25 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित औद्योगिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।
0 टिप्पणियाँ