जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों में 17 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी। रविवार 20 नवंबर को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद सरपंच एवं वार्ड पंच के पदों पर चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गई है। गुप्ता ने निर्वाचन आयोग के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। गुप्ता ने बताया कि कुल 36 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद पर चुनाव होगा। 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 162 अभ्यर्थियों ने 163 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। 158 उम्मीदवार वैध रूप से नामांकित पाए गए। वैध रूप से नामांकित पाए गए उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। वहीं 7 ग्राम पंचायतों में एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। 3 ग्राम पंचायतों में एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
नाम वापसी के बाद अब 36 ग्राम पंचायतों में 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि वार्ड पंच के चुनाव के लिए कुल 463 वार्डों में से 317 वार्डों में वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और 59 वार्डों में चुनाव होंगे तथा 317 वार्डों में वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गुप्ता ने बताया कि 463 वार्डों में से 84 वार्डों में एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और 256 वार्डों में एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 463 वार्डों में 631 अभ्यर्थियों ने 631 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जिसमें से 603 उम्मीदवार वैध रूप से नामांकित पाए गए। वैध रूप से नामांकित पाए गए उम्मीदवारों में से 136 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। उन्होंने बताया कि 463 में से 150 वार्डों में उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। गुप्ता ने बताया कि 87 वार्डों में शून्य नामांकन या नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सरपंच एवं पंच पद के लिए 25 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ही पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 26 नवंबर, शनिवार को होगा।