चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमाओं के अनावरण के साथ कई अन्य लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे। जिसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के प्रतिमाओं के अनावरण के अलावा, गंभीरी नदी हजारेश्वर पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास, सावा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन निर्माण, महिला एवं बाल चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में 50 बेड के निर्माण कार्य सहित कई अन्य शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के कुल 10 पैनोरमा के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
0 टिप्पणियाँ