कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बाधित बाल विकास संस्थान की ओर से संचालित उच्च माध्यमिक बधिरांध विद्यालय में कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान बाधित बच्चों के विकास और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए समर्पण से कार्य कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष सर्वेश्वरी रानी वाला द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर परिसर में बालिका छात्रावास निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
यूडीएच मंत्री ने विशेष योग्यजन बच्चों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को देखकर उनकी सराहना की तथा उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को सराहा। यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, डॉ जफर मोहम्मद, राजेंद्र सांखला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओपी तोषनीवाल सहित गणमान्य नागरिक, समिति के पदाधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ