करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिला मुख्यालय पर शराब पी रहे युवक-युवतियों को टोकना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया। तब नाराज युवकों ने युवक के साथ अभ्रदता करते हुए उसकी पीठ में गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी महेश चंद शर्मा ने बताया कि 12वीं क्लास में अध्ययनरत छात्र योगेश पुत्र गोविंद सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी बिरवास गांव स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था। तभी अंजनी माता मंदिर के पास चार युवक और 2 युवतिया शराब पी रही थी। शराब पीते देख युवक योगेश ने उनको टोका तो नागवार गुजरा।और नाराज युवकों ने योगेश के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की और युवको ने योगेश पर फायरिंग कर दी। योगेश की पीठ पर गोली लगी है। जिसका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ