हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक मे जिले भर में ब्लैक स्पॉट के अलावा जिले भर में उन 10 प्रमुख स्थानों को चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। जहां सर्वाधिक एक्सीडेंट होते हैं। उन सभी स्थानों पर पुलिस, परिवहन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और उसमें किस तरह सुधार किया जाए। उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में देंगे।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता विष्णु गुप्ता ने बताया कि जिले भर के जो ब्लैक पॉइंट चिन्हित है। वहां मात्र 10% ही एक्सीडेंट होते हैं, बाकी के 90 फ़ीसदी एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट के अलावा होते हैं। लिहाजा इनमे प्रमुख स्थानों का चयन कर इसकी केस स्टडी की जा सकती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि चिकित्सा विभाग की ओर से अगला मेडिकल चेकअप कैंप संगरिया के रतनपुरा में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक लगाया जाएगा जिसमें परिवहन, मेडिकल, पुलिस के अलावा उपखंड प्रशासन की टीम उपस्थित रहेगी।शिविर में आंखों के चेकअप के अलावा ब्रिथ एनलाइजर, इंटरसेप्टर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही बीपी की भी जांच की जाएगी। सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने बताया कि रतनपुरा से पहले पल्लू, रामगढ़ और भिरानी में मेडिकल चेकअप शिविर लगाया गया था। भिरानी में लगाए गए शिविर में कुल 52 वाहन चलाको की जांच की गई। जिसमें से 25 लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ, 30 लोगों ने बताया कि वह रोज शराब पीते हैं। एक वाहन चालक में लाल रंग को लेकर ब्लाइंडनेस आई। एडिशनल एसपी जस्सा राम बोस ने 1 जनवरी से लेकर अक्टूबर 2022 तक एमवी एक्ट में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना चलाने वालों के विरुद्ध कुल 151, तेज गति से वाहन चलाने वालों पर 1371, बिना हेलमेट को लेकर 7192,बिना सीट बेल्ट को लेकर 1839 समेत एमवी एक्ट में कुल 38055 कार्रवाई की गई।इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (Irad) के धर्मेंद्र कुमार ने जिले भर के प्रमुख एक्सीडेंट वाले स्थानों की जानकारी दी। बैठक में एडीएम प्रतिभा देवठिया,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, डीटीओ संजीव चौधरी,एसई पीडब्ल्यूडी विष्णु गुप्ता, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनिल अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता गुरतेज सिंह,सहायक अभियंता बीरबल सिंह,ट्रैफिक थाना इंचार्ज अनिल कुमार चिंदा, वेद प्रकाश शर्मा, आईआरएडी से  धर्मेंद्र रिडकोर के प्रोजेक्ट इंजीनियर अमरचंद, भटनेर सड़क सुरक्षा से प्रवीण शर्मा,  आरएसआरडीसी से विकास कुमार,नगरपालिका पीलीबंगा से अभिषेक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।