हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ मे स्वीप गतिविधियों के तहत विशेष योग्यजन मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला कलक्टर रुकमणी रियार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान एडीएम प्रतिभा देवठिया,समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह शेखावत,सीओ स्काउट भारत भूषण, नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्था के भीष्म कौशिक समेत अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर रुकमणी रियार ने बताया कि स्वीप गतिविधियों में हनुमानगढ़ जिला अग्रणी है।स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग को पिछले बीस दिन में 80 फीसदी से बढ़ाकर 86 फीसदी किया गया है।रियार ने उम्मीद जताई कि इस अभियान के दौरान आधार सीडिंग 90 फीसदी तक पूरी कर ली जायेगी।
0 टिप्पणियाँ