जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
महिला को ऑनलाइन कंपनी में व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और उसके बाद अश्लील वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने का झांसा देकर आए दिन बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। जब महिला ने उसका साथ देने से मना कर दिया तो उसने देवर और बेटी सहित कई लोगों को अश्लील वीडियो भेज दी। पीड़िता ने तरुण छीपा के खिलाफ करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक विवाहिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी में काम करती थी। इस व्यापार के कारण एक सप्लायर के यहां उसका सम्पर्क सांगानेर निवासी तरूण से हुआ। तरुण ने उससे कहा कि यदि वह दूसरी ऑनलाइन (ई कामर्स) में भी कार्य करूं तो उसका व्यापार और आय बढ जाएगी और वह मेरी इस कार्य में मदद भी कर देगा। उसने मुझे यह भी बताया कि वह कुछ वर्ष से यही काम कर रहा है और उसे इस व्यापार का अनुभव है तब तरुण ने उसके अमेजन की लिस्टिंग को सही करने के लिए आईडी और पासवर्ड मांगे। तरूण छीपा पर विश्वास करते हुए उसके मांगने पर उसने अपनी ऑनलाइन एकाउन्ट की लॉगिन आईडी और पासवर्ड उसे दे दिया। इसके कुछ दिन बाद ही उसे रोजाना 30 से 40 आर्डर मिलने लग गए। जिससे कि उसे तरूण पर विश्वास होना शुरु हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक रोज तरूण ने उसे व्यापारिक कार्य के लिए जुलाई अगस्त वर्ष 2021 में न्यू सांगानेर स्थित एक होटल में बुलाया। वह विश्वास में आकर बताए होटल पर पहुंची तो तरुण पहले से ही वहा एक कमरा बुक कराकर मौजूद था। तरूण ने वहां कुछ आर्डर की चादर पैक करवाई और मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाई कुछ समय पश्चात ही उसे चक्कर आने लग गए। तरुण ने पेय पदार्थ में कुछ नशीली चीज मुझे पिलाई और तरुण ने मेरी इच्छा के खिलाफ होटल के एक कमरे में मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा मेरी नग्न अवस्था की फोटो व विडियों अपने मोबाईल से बना ली कुछ समय बाद सामान्य होने पर मेरे द्वारा विरोध करने पर कि मेरे साथ में धोखाधड़ी करके विश्वासघात किया हैं। तरुण ने उन फोटोज और विडियों को दिखाकर मुझे ब्लैक मेल करते हुए डराया तथा यही डर दिखाकर मुझ पर दबाव बनाए रखने और मेरा बलात्कार करने के उद्देश्य से कई बार जबरन घर में घुसकर मेरे साथ बलात्कार किया। उसके अश्लील फोटो और विडियों बनाए। पीड़िता का कहना है कि मरने के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं था और पति को थोड़ा शक होने पर की वह परेशानी मे दिख रही हूं तथा कुछ छिपा रही हैं। उसने पति को तरुण द्वारा मुझे परेशान करने की बात बताई और पति के कहने से मैंने तथा अपना मोबाईल बंद कर दिया तब भी उसने मुझे मेरी मेल आई डी पर मुझसे संपर्क करने की कोशिश की जब तरूण मुझे ही नहीं मेरे परिवार वालो को भी परेशान करने लगा।
0 टिप्पणियाँ