सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर नगर परिषद की टीम ने आज एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय के चकचेनपुरा हवाई पट्टी के सामने संचालित अवैध शराब की दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए दोनों दुकानों को सीज कर दिया । कार्यवाही के दौरान एसडीएम कपिल शर्मा सहित पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह चंपावत ,मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एंव पुलिस जाब्ता मौजूद रहा । नगर परिषद आयुक्त होतीलाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से चकचेनपुरा हवाई पट्टी साहुनगर क्षेत्र में अवैध शराब की दुकानें संचालित होने की सूचना मिल रही थी। शिकायत के आधार पर आज एसडीएम के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा कार्यवाही की गई और हवाई पट्टी के सामने संचालित एक अवैध ढाबा जिस पर अवैध रूप से शराब बिक्री के साथ ही शराब भी पिलाई जाती थी। उसे सीज कर दिया गया साथ ही एक अन्य अवैध शराब की दुकान को भी सीज किया गया है । पुलिस एंव प्रशासन के सहयोग से दो दुकानें सीज की गई है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ