सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर में सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने नगर परिषद सभापति विमलचंद महावर को बर्खास्त करने एंव विगत दिनों आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई लूट के आरोपियों को गिरफ़्तार कर लूट की घटना का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । भाजपाइयों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद में काँग्रेस का बोर्ड है और काँग्रेस के नगर परिषद सभापति द्वारा नगर परिषद में जमकर भ्रष्टाचार किया गया । जिसे लेकर काँग्रेस के ही पार्षद अपने ही सभापति के खिलाफ नगर परिषद के समक्ष धरने पर बैठ गए थे । उसी दौरान जयपुर एसीबी द्वारा नगर परिषद सभापति विमलचंद महावर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया । लेकिन अभीतक काँग्रेस द्वारा सभापति को बर्खास्त नही किया गया । भाजपाइयों का आरोप है कि सभापति को काँग्रेस के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है तभी तो ट्रेप होने और जेल जाने के बाद भी अभी तक काँग्रेस द्वारा सभापति को बर्खास्त नही किया गया । भाजपाईयों ने सभापति को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने एंव जनहित में सभापति के दायित्व की वैकल्पित व्यवस्था करने की मांग की है ,साथ ही भाजपाइयों ने विगत दिनों आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई सात लाख रुपये की लूट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लूट की घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ